IPL 2023 : क्वालीफायर 1 के लिए रविंद्र जडेजा ने शुरू की अपनी तैयारी, बल्लेबाजी करते हुए दिखाया दमखम 

Snapshots: Chennai Super Kings Instagram
Snapshots: Chennai Super Kings Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 मई को सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम मेगा लीग के फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं, इस बीच चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस अहम मुकाबले की तैयारी में जुट गए है जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने साझा किया है।

Ad

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच में इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एन्ड कंपनी ने सीएसके को पांच विकेट से मात दी थी। ऐसे में उनके हौसले बुलंद हैं और उनकी कोशिश चेन्नई को उनके घरेलू मैदान पर हराने की होगी। हालाँकि, यह उनके लिए इतना आसान नहीं होगा।

सोमवार को फ्रेंचाइजी ने अपने प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के प्रैक्टिस सत्र का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें वह नेट्स में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन हिट्स भी लगाए। उनके इस वीडियो को देखकर तो यही लग रहा कि वह GT के विरुद्ध मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

CSK ने उनके इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

मैदान पर उतरने से पहले की तैयारी।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतबल है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले पिछले मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी तो शानदार की थी, लेकिन गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 50 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया था। हालाँकि, फैंस को उम्मीद है कि GT के खिलाफ जड्डू अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में कामयाब होंगे और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान निभाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications