आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आज डबल हेडर के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) से होगा। यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं, इस मैच से पहले सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा के प्रैक्टिस सत्र का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वह नेट्स में घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जड्डू छक्कों की बारिश करते दिख रहे हैं और उनके इन खतरनाक शॉट्स को देखकर डीसी के खेमे में टेंशन बढ़ सकती हैं। वहीं,चेन्नई के फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि आज के मैच में जडेजा के बल्ले से खूब चौके-छक्के निकलें।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है रविंद्र जडेजा का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताये हैं। दिल्ली के खिलाफ भी जडेजा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम को एक अहम मुकाबले में जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। अब तक खेले 13 मुकाबलों में बाएं हाथ के खिलाड़ी जडेजा 7.22 के इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटका चुके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 133 रन बनाये हैं।
एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अब तक चार बार आईपीएल का ख़िताब जीतने में सफल रही है और फैंस को उम्मीद है कि इस बार चेन्नई अपना पांचवां टाइटल जीतने में सफल रहेगी। हालाँकि, इसके लिए उन्हें पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना होगा। गुजरात टाइटंस के क्वालीफाई करने के बाद अभी तक दूसरी कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। बचे हुए तीन स्थानों को हासिल करने के लिए अभी छह टीमें रेस में हैं।