चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने फैंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेन्नई के फैंस की काफी तारीफ की है। जडेजा के मुताबिक चेन्नई का क्राउड हमेशा ही काफी जोश और जज्बे से भरा होता है और उनके सामने खेलने में काफी मजा आता है।
मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू किया। इस दौरान जडेजा से चेन्नई के फैंस को लेकर उन्होंने सवाल पूछा।
सीएसके फैंस हमें हार और जीत दोनों में सपोर्ट करते हैं - रविंद्र जडेजा
जडेजा ने इसके जवाब में कहा "चेन्नई के फैंस हमेशा अच्छी खेल भावना के साथ आते हैं। इनकी एनर्जी देखने लायक होती है। जब भी हम चेपॉक के क्राउड को देखते हैं तो ये हमेशा काफी उत्साहित होते हैं और जोश और जज्बा इनके अंदर काफी होता है। हम चाहें मुकाबला हार रहें या फिर जीत रहें हमारे फैंस हमें लगातार सपोर्ट करते हैं।"
रविंद्र जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए और उनके इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने मिडिल ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से सनराइजर्स के बैटिंग क्रम को धराशायी कर दिया और यही वजह रही कि सीएसके ने एक आसान जीत दर्ज की।
मुकाबले के बाद जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "जब मैं चेन्नई आता हूं तो फिर विकेट देखकर काफी खुशी होती है। आपको पता होता है कि ये टर्न होने वाली है। मेरे दिमाग में ये चल रहा था कि मुझे फुल लेंथ पर गेंद नहीं डालनी है। जरूरी था कि विकेट टू विकेट गेंदबाजी करूं। हम चाहे हारें या जीतें, सीएसके के फैंस हमेशा हमें सपोर्ट करते हैं।"