चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ये कप्तान के तौर पर सीएसके के लिए एम एस धोनी का 200वां मैच है और रविंद्र जडेजा ने उम्मीद जताई है कि टीम खास मौके पर बेहतरीन जीत हासिल करेगी।
आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो मुकाबले जीते हैं और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों की नज़र इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर होगी।
हम एम एस धोनी को जीत का तोहफा देना चाहेंगे - रविंद्र जडेजा
वहीं ये मुकाबला चेन्नई की टीम और उनके फैंस के लिए काफी खास होगा। इसकी वजह ये है कि कप्तान के तौर पर धोनी का ये 200वां मुकाबला है और टीम चाहेगी कि इस स्पेशल मौके पर जीत हासिल की जाए। रविंद्र जडेजा ने भी धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के ऑफिशियल वेबसाइट पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं धोनी के बारे में क्या कह सकता हूं। वो इंडियन क्रिकेट के लेजेंड हैं। इसलिए मैं उन्हें गुड लक कहना चाहुंगा। उम्मीद है कप्तान के तौर पर उनके 200वें मैच में हम चेपॉक में जीत हासिल करेंगे और सभी फैंस काफी खुश होंगे, ताकि वो मोमेंटम मिल सके। उम्मीद है हम ये मुकाबला जीतेंगे और एम एस धोनी को इस मौके पर जीत का तोहफा मिलेगा।
आपको बता दें कि एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। केवल पिछले सीजन ही कुछ मैचों के लिए जडेजा ने कप्तानी की थी और इसके बाद दोबारा धोनी को कप्तानी दे दी गई थी।