चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उनकी प्लानिंग इस मैच में क्या थी। जडेजा के मुताबिक उनके दिमाग में ये पूरी तरह से था कि उन्हें इस पिच पर फुल लेंथ गेंदबाजी नहीं करनी है।
रविंद्र जडेजा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए और उनके इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने मिडिल ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से सनराइजर्स के बैटिंग क्रम को धराशायी कर दिया।
चेन्नई का विकेट देखकर मुझे काफी खुशी होती है - रविंद्र जडेजा
मुकाबले के बाद रविंद्र जडेजा ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
जब मैं चेन्नई आता हूं तो फिर विकेट देखकर काफी खुशी होती है। आपको पता होता है कि ये टर्न होने वाली है। मेरे दिमाग में ये चल रहा था कि मुझे फुल लेंथ पर गेंद नहीं डालनी है। जरूरी था कि विकेट टू विकेट गेंदबाजी करूं। हम चाहे हारें या जीतें, सीएसके के फैंस हमेशा हमें सपोर्ट करते हैं।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना पाई। सीएसके के स्पिनर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जवाब में चेन्नई ने इस टार्गेट को 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की छह मैचों में ये चौथी जीत है और टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है।