IPL 2023 - आरसीबी को तब कोई नहीं हरा पाएगा...दिनेश कार्तिक ने बताया टीम कैसे लगातार मुकाबले जीत सकती है

Nitesh
दिनेश कार्तिक खुद अभी तक परफॉर्म नहीं कर पाए हैं
दिनेश कार्तिक खुद अभी तक परफॉर्म नहीं कर पाए हैं

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2023 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक ने कहा है कि टीम अभी तक उतने मुकाबले नहीं जीत पाई है। इसकी वजह ये है कि खिलाड़ी पूरी तरह से एकजुट होकर नहीं खेल पाए हैं। कार्तिक के मुताबिक पर्पल और ऑरैंज कैप आरसीबी के पास है लेकिन एकजुटता की कमी दिखी है। उन्होंने कहा कि अगर टीम के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर परफॉर्मेंस दें तो फिर आरसीबी को कोई नहीं रोक पाएगा।

आईपीएल में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन अभी तक 8 में से 4 मैच जीते हैं और 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में आरसीबी की टीम नम्बर 6 पर मौजूद है और उन्हें आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

अगर आरसीबी को देखें तो उनके लिए बल्लेबाजी में इस सीजन फाफ डू प्लेसी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो हैं। वहीं गेंदबाजी में सिराज का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। हालांकि तीन-चार प्लेयर्स के अलावा बाकी प्लेयर उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

RCB के पूरे प्लेयर्स को एकजुट होकर खेलना पड़ेगा - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक आरसीबी की टीम एकजुट होकर नहीं खेल पा रही है। उन्होंने कहा 'अगर आप लीडरबोर्ड को देखें तो पर्पल कैप और ऑरैंज कैप की लिस्ट में हमारा नाम है। इससे पता चलता है कि इस सीजन हमने कितना अच्छा खेला है। अगर हम एकजुट होकर परफॉर्म करने लगें तो फिर हमें रोकना आसान नहीं होगा।"

कार्तिक ने कहा "अगले कुछ मैच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं क्योंकि विकेट गेंदबाजों को शायद ज्यादा मदद करे। इसलिए रन बनाने के लिए हमें कोई तरीका निकालना होगा जिसे हम डिफेंड कर सकें।"

Quick Links