IPL 2023, RCB vs CSK: 24वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

आरसीबी तीसरी जीत की तलाश में है (फोटो क्रेडिट- आरसीबी ट्विटर)
आरसीबी तीसरी जीत की तलाश में है (फोटो क्रेडिट- आरसीबी ट्विटर)

IPL 2023 में सोमवार को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी की टीम एक बार फिर से घरेलू मैदान पर मुकाबला खेलने के लिए उत्सुक होगी। पिछले मैच में आरसीबी ने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को पराजित कर दिया था। आरसीबी की इस सीजन यह दूसरी जीत थी। खास बात यह भी है कि आरसीबी को दोनों ही मैचों में जीत चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही मिली है। इस बार भी आरसीबी का मकसद एक शानदार जीत दर्ज करना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स भी मजबूत टीम दिख रही है। धोनी की कप्तानी के कारण टीम में और ज्यादा संतुलन देखने को मिलता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले गए चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। धोनी एंड कम्पनी आरसीबी को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी। हालांकि घरेलू मैदान और क्राउड का फायदा आरसीबी को मिलेगा।

संभावित एकादश

RCB

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वी विजयकुमार।

CSK

एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस आकाश सिंह।

पिच और मौसम की जानकारी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी करने के लिए आसान है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच में काफी रन होंगे। स्पिनरों को बाद में मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। शाम को बैटिंग और आसान रहेगी। मौसम बिलकुल साफ़ रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links