आईपीएल में शनिवार को डबल हेडर के पहले मैच में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। दिल्ली की टीम अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। आरसीबी की टीम को पिछले मैच में अपने ही घर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। आरसीबी अपनी खोई हुई लय वापस हासिल करने का इरादा लेकर इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में आरसीबी की गेंदबाजी खास नहीं रही थी।
दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले गए चारों मैच हारी है। अब भी दिल्ली को तालिका में 2 अंक हासिल करने का इंतजार है। तीन मैचों में आरसीबी ने एक जीत के साथ दो अंक हासिल किए हैं। तालिका में उनका आठवां स्थान है। दूसरी तरफ दिल्ली अंतिम पायदान पर है। घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए आरसीबी अपना मोमेंटम हासिल करते हुए इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी।
संभावित एकादश
RCB
कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
Delhi Capitals
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, राइली रूसो/रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद/मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा मददगार रही है। ऐसे में इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 200 से ज्यादा का स्कोर करने की तरफ देखना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा पर मैच का सीधा प्रसारण होगा।