IPL 2023, RCB vs GT: 70वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

विराट कोहली की टीम के लिए जीत जरूरी
विराट कोहली की टीम के लिए जीत जरूरी

आरसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार के दूसरे मैच में जीतना जरूरी है। हारने पर आरसीबी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इस सीजन का अंतिम डबल हेडर का अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी को एक जीत चाहिए। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ़ में जा चुकी है। ऐसे में उनको परेशान होने की बिलकुल आवश्यकता नहीं रहेगी। आरसीबी की टीम को ही सब देखना होगा।

पिछले मैच में शतक जड़ने के बाद विराट कोहली और ज्यादा खतरनाक दिखाई दे रहे हैं और घरेलू मैदान होने के कारण आरसीबी का पलड़ा भारी माना जा सकता है। हालांकि गुजरात ने पूरे सीजन बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अंततः जीत उसी की होगी, जो टीम मैदान पर अपना धाकड़ खेल दिखने में सफल रहेगी।

संभावित एकादश

RCB

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।

Gujarat Titans

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद।

पिच और मौसम की जानकारी

बेंगलुरु में शनिवार शाम को बारिश हुई थी, रविवार को भी ऐसा हो सकता है। यह आरसीबी के लिए अच्छा संकेत नहीं काहा जा सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। टॉस जीतकर पहले खेलने वाली टीम को 200 या उससे ज्यादा रनों के बारे में सोचना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। डिजिटल में जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन