आईपीएल में एक बार फिर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला होगा। सोमवार को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होगा। बेंगलुरु में खेले गए पिछले मैच में आरसीबी ने मुम्बई इंडियंस को हराया था। इसके बाद ईडन गार्डन्स में केकेआर के सामने आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। घरेलू फैन्स के सामने खेलते हुए आरसीबी का प्रयास यही रहेगा कि इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए 2 अंक प्राप्त करें।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले मैच में दिल्ली को हराया था। कुल 3 मैचों में लखनऊ को 2 मैचों में जीत दर्ज करने का मौका मिला है। तालिका में लखनऊ तीसरे और आरसीबे सातवें स्थान पर है। पेपर पर देखें तो आरसीबी मजबूत नजर आती है। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी बेहतरीन फॉर्म में हैं। एक बार फिर से इन दोनों के बल्ले से रन आने की उम्मीद की जा सकती है। लखनऊ के पास डी कॉक और राहुल जैसे धाकड़ खिलाड़ी है। उनके ऊपर भी नज़रें रहेंगी।
संभावित एकादश
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और आकाश दीप।
Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड और यश ठाकुर।
पिच और मौसम की जानकारी
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार होगी। ऐसे में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 200 रन बनाने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा पर मैच लाइव देखा जा सकेगा।