कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आखिरी ओवर में जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) की काफी तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी रिंकू से बातचीत की। मैच के बाद उन्होंने वीडियो कॉल किया और रिंकू सिंह और इस सीजन के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) से बात की। इस दौरान नितीश राणा ने श्रेयस अय्यर को बताया कि रिंकू सिंह ने क्या कहा था।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और क्रीज पर रिंकू सिंह और उमेश यादव बचे हुए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से आखिरी ओवर में यश दयाल गेंदबाजी के लिए आए। सबको लगा कि इतने रन नहीं बनेंगे और गुजरात टाइटंस आसानी से मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाते हुए इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी और एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।
श्रेयस अय्यर से नितीश राणा और रिंकू सिंह की हुई मजेदार बातचीत
19वें ओवर के बाद किसी को नहीं लगा था कि केकेआर ये मुकाबला जीत जाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। मुकाबले के बाद श्रेयस अय्यर ने वीडियो कॉल के जरिए नितीश राणा और रिंकू सिंह से बातचीत की। इस दौरान नितीश राणा ने बताया,
रिंकू कह रहा था कि पिछले साल की तरह छोड़ूंगा नहीं। इस बार खत्म करके आऊंगा।
आपको बता दें कि रिंकू सिंह के इस कारनामे से केकेआर टीम के कोच चंद्रकांत पंडित भी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि उनके 43 साल के करियर में इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया था जब उन्होंने इस तरह का चमत्कार देखा हो। ये कभी ना भूलने वाला पल है।