रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक और मैच विनिंग पारी खेली और टीम को मैच जिताया। अपने इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिर उनकी इस सफलता का राज क्या है। रिंकू सिंह के मुताबिक डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वो इसी नंबर पर बैटिंग करते हैं और इसी वजह से उन्हें इसके बारे में काफी अच्छी तरह से पता है कि कैसे खेलना है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में खेले गए मुकाबले में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन ही बना पाई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि इस हार के बावजूद सीएसके अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन इसके लिए उन्हें अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा। वहीं केकेआर की अगर बात करें तो उन्होंने भी अपने आपको इस जीत के बाद प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है।
रिंकू सिंह ने अपनी पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया
रिंकू सिंह ने सीएसके के खिलाफ मैच में 43 गेंद पर 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। मैच के बाद उन्होंने कहा,
हमने शुरूआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे। जब मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर गया तो नितीश भैय्या ने कहा कि ये मुश्किल विकेट है और हमें सिंगल-सिंगल लेना होगा और कमजोर गेंदों पर प्रहार करना होगा। मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इसी पोजिशन पर बल्लेबाजी करता हूं और इसी तरह से खेलता हूं। मैं अच्छा खाता हूं और मेरे पास हमेशा वो पावर थी। इस सफलता के पीछे काफी कड़ी मेहनत है।
आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर टीम को मैच जिताया था और इसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे।