पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रिंकू सिंह जो इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जाना चाहिए था। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर की टीम ऐसा कर सकती थी, क्योंकि इस वक्त वो काफी अच्छे लय में लग रहे हैं।
रिंकू सिंह की अगर बात करें तो पिछले दो मैचों से वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने पांच गेंद पर पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी और उसके बाद से ही वो चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी बेहतरीन पारी खेली। रिंकू ने 31 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए।
रिंकू सिंह इस वक्त बेहतरीन लय में हैं - आकाश चोपड़ा
उनके इस बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने अहम सलाह दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "नितीश राणा ने काफी बेहतरीन पारी खेली और रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। हालांकि रिंकू को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता था। आपने सुनील नारेन और आंद्रे रसेल को उनसे ऊपर भेजा। अहमदाबाद में आपने आंद्रे रसेल से पहले रिंकू सिंह को भेजा था। तब लोग सवाल कर रहे थे कि रसेल को क्यों नहीं ऊपर भेजा गया। हालांकि रिंकू ने जो गुजरात के खिलाफ किया था उसके बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्हें और ऊपर क्यों नहीं भेजा गया।"
आपको बता दें कि केकेआर को इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त का सामना करना पड़ा। केकेआर के लिए कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने बेहतरीन पारियां खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। नितीश राणा ने 41 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन बनाये।