कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इस आईपीएल (IPL) सीजन जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे हर कोई काफी प्रभावित है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज और आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे इयान बिशप ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रिंकू सिंह को अब कम से कम इंडिया ए टीम में जरूर सेलेक्ट कर लिया जाएगा।
रिंकू सिंह की अगर बात करें तो पिछले दो-तीन मैचों से वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने पांच गेंद पर पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी और उसके बाद से ही वो चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी बेहतरीन पारी खेली थी। रिंकू ने 31 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए थे।
इयान बिशप और टॉम मूडी ने की रिंकू सिंह की तारीफ
इयान बिशप उनकी इस बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। उनके मुताबिक अगर सीनियर टीम नहीं तो इंडिया ए टीम में जरूर रिंकू सिंह का सेलेक्शन हो जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैंने रिंकू सिंह को पिछले सीजन भी देखा था। उनके अंदर कुछ तो खास बात है। अगर आप उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड देखिए तो वो काफी शानदार है। इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कम से कम उन्हें इंडिया ए टीम में जरूर शामिल किया जाएगा।
वहीं इसी बातचीत के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने भी रिंकू सिंह को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भारत को ये देखना होगा कि वो रिंकू सिंह को किस फॉर्मेट में फिट कर सकते हैं। उन्हें वो टी20, टेस्ट या वनडे में जगह देंगे। फर्स्ट क्लास में जिस तरह से उन्होंने परफॉर्मेंस दिया है, उसको वो आईपीएल में भी आगे बढ़ा रहे हैं।
आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने यूपी की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए 59.89 की औसत और 70.88 की स्ट्राइक रेट से 2875 रन बनाए हैं।