Rishabh Pant Sixes : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया। इस दौरान ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ छक्के लगाए और इन्हीं में से एक छक्के की वजह से उन्हें माफी मांगनी पड़ी है। पूरा मामला क्या है हम आपको आगे समझाते हैं।
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपना पुराना रुप दिखाया और विस्फोटक बल्लेबाजी की। वो आखिर तक टिके रहे और 43 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। उन्होंने मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में 31 रन बटोरे।
ऋषभ पंत ने अपने छक्के से घायल हुए कैमरामैन से मांगी माफी
ऋषभ पंत का एक छक्का कैमरामैन को जाकर लग गया और वो चोटिल हो गए। इसी वजह से मैच के बाद ऋषभ पंत ने उस कैमरामैन से माफी मांगी और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई। पंत ने कहा,
सॉरी देवाशीष भाई। मेरा आपको हिट करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि आप अच्छी तरह से रिकवर हो जाएंगे। गुड लक।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक तरीके से आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी बेहतरीन तरीके से रनों का पीछा किया लेकिन 220 रन ही बना सके।
दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने इस जीत के बाद अपने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अगर वो अगले 4 मैच अच्छे नेट रन रेट से जीतते हैं तो फिर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जा सकते हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की जीत से चेन्नई सुपर किंग्स को झटका लग सकता है, क्योंकि वो दिल्ली से सिर्फ एक ही पायदान ऊपर हैं।