दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल (IPL 2023) में अपना दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मंगलवार को खेला। इस मैच में टीम को सपोर्ट करने के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी वहां पहुंचे। इस दौरान वो दिल्ली कैपिटल्स के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे और टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लोगों से मुलाकात की। वीडियो में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन भी पंत के साथ नजर आये। दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज वीडियो साझा की जिसमें ऋषभ पंत टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे है। ऋषभ पंत इस वीडियो में टीम के खिलाड़ियों से मिलते और उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग और प्रवीण आमरे से भी मुलाकात की। वहीं, सभी खिलाड़ी भी ऋषभ पंत से मिलकर खुश दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा,
कोर मेमोरी बनाई गई। दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के बाद बाद ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत के हमारे खिलाड़ियों से मिलने के बाद किला कोटला घर वापसी खास हो गई।
ऋषभ पंत को रिकवर होता देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी भी ऋषभ को चलने के लिए स्टिक का सहारा लेना पड़ रहा है लेकिन उन्हें फिर से चलता-फिरता और मुस्कुराता देखकर उनके फैंस भावुक हो रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें आईपीएल और दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ की कमी खल रही है और वो चाहते हैं कि ऋषभ जल्दी ही फिट हो जाएं।
बता दें, ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे लेकिन एक्सीडेंट की वजह वो अभी चोटिल हैं और रिकवर हो रहे हैं। इस साल वो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह डेविड वॉर्नर टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।