गुजरात टाइटंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के डगआउट में नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक अगर ऋषभ पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स को बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) से जरूरी अनुमति मिल गई तो फिर वो डगआउट में भी बैठ सकते हैं।
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद अभी अपनी चोट से उबरे नहीं हैं। ऐसे में वो इस आईपीएल का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और 2016 आईपीएल विजेता कप्तान डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। पंत के फैंस इस वजह से उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं और टीम को भी उनकी कमी काफी खल रही है।
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इससे पहले बयान दिया था कि वो कोशिश करेंगे कि पंत घरेलू मैचों के दौरान टीम के साथ मौजूद रहें और आज वो गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में स्टेडियम में नजर आ सकते हैं।
इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत टीम को सपोर्ट करने आ रहे हैं - डीडीसीए
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एंड ड्रिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा "ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के स्टार हैं। इंजरी के बावजूद वो अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं। ये हमारे फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उम्मीद है कि जितने भी दर्शक हैं वो तालियों के साथ पंत का स्वागत करेंगे।"
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच के दौरान ऋषभ पंत को लेकर एक खास तरह का सम्मान दिखाया था। दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की 17 नंबर की जर्सी को डगआउट के ऊपर रखा था। अब पंत खुद टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आ रहे हैं। दिल्ली की टीम चाहेगी कि इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की जाए।