IPL 2023 : रियान पराग के 50वें मैच में खास तरह से सपोर्ट करते नजर आये उनके दादा, RR ने शेयर की खास तस्वीर 

Neeraj
रियान पराग आज अपने आईपीएल करियर का 50वां मैच खेल रहे हैं
रियान पराग आज अपने आईपीएल करियर का 50वां मैच खेल रहे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आज 11वां आज मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DL) के बीच खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान की नजर जीत की पटरी पर लौटने की होगी। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुवाहाटी में राजस्थान को 5 रन से हरा दिया था। इससे पहले राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराकर अपने अभियान का आगाज किया था। राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) आज दिल्ली के खिलाफ अपने करियर का 50वां मुकाबला खेल रहे हैं, जिसमें 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज को उनके दादा ने खास तरह से सपोर्ट करने की तैयारी की।

दरअसल, मैच के शुरू होने से पहले RR ने रियान पराग और उनके दादा की तस्वीरों को मिलाकर एक पोस्ट किया, जिसमें पराग के दादा उनकी जर्सी पहने पोज़ देते नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

रियान के दादा जी से उनके 50वें आईपीएल खेल के लिए विशेष समर्थन।

वहीं, पराग के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्हें 2019 में राजस्थान ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया था। पराग आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने पराग को दोबारा 3 करोड़ 80 लाख में खरीदा था और 16वें सत्र के लिए उन्हें रिटेन कर लिया था।

पराग ने 49 मैचों में 125.92 के स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और नाबाद 56 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Quick Links