आईपीएल (IPL) 2023 का पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होते ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
दरअसल, रोहित शर्मा अब विश्व के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने 200 या उससे अधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने का कीर्तिमान रचा है। इससे पहले यह उपलब्धि केवल भारत के महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी के नाम दर्ज थी।
बता दें कि, रोहित शर्मा ने साल 2013 में पहली बार टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी और तब से लेकर अब तक वह इस टीम की कप्तानी करते हुए आ रहे हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी कप्तानी करते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले बात करें तो रोहित शर्मा ने 199 टी20 मैचों में से 122 में जीत हासिल की है, जबकि 73 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 4 मुकाबले टाई रहे हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी धोनी ने की है, जिनके नाम 307 मुकाबले दर्ज हैं। वहीं डैरेन सैमी ने अलग-अलग टीमों को मिलाकर कुल 208 मैचों में कप्तानी संभाली।
150 से अधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत है सबसे अधिक
गौरतलब हो कि, विश्व भर में अब तक सिर्फ 10 ही कप्तान ऐसे हुए हैं जिन्होंने 150 या उससे अधिक टी20 मैचों में कप्तानी की है और उनमें रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत सबसे अधिक है। बतौर कप्तान रोहित का जीत प्रतिशत 62.13 का है।
इस मामले में दूसरे स्थान पर एमएस धोनी (59.21%), तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के सरफराज अहमद (58.49%) का नाम आता है।