मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने बताया कि किस तरह वो बल्लेबाजी में लेफ्ट राइट का कॉम्बिनेशन चाहते थे लेकिन सूर्यकुमार यादव को अपने ऊपर इतना भरोसा था कि उन्होंने खुद जाने का फैसला किया।
मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 49 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली। यही वजह रही कि मुंबई की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। इस विशाल स्कोर के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। गुजरात की टीम इतने रन तक भी ना पहुंचती अगर निचले क्रम में राशिद खान ने ताबड़तोड़ पारी ना खेली होती।
सूर्यकुमार यादव के पास अब वो आत्मविश्वास आ गया है - रोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव की इस बेहतरीन पारी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद उन्होंने कहा,
ये काफी बेहतरीन जीत थी। पहले बल्लेबाजी करके हमने रन बनाए और उसके बाद टार्गेट को डिफेंड किया। हम लगातार विकेट चटकाते रहे और इस फॉर्मेट में आपको ये करना पड़ता है। सूर्यकुमार यादव को कॉन्फिडेंस मिल गया है। हम राइट-लेफ्ट का कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे लेकिन सूर्या ने आकर कहा कि वो जाना चाहते हैं। अब उनके पास इस तरह का आत्मविश्वास आ गया है। हर एक मैच में वो नई शुरूआत करना चाहते हैं और पिछले मैच को नहीं देखते हैं। कई बार आपने जो किया है उस पर बैठकर गर्व करते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव के साथ ऐसा नहीं है।