मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वो इस सीजन ज्यादातर मुकाबलों में रन नहीं बना पाए हैं और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिश ने रोहित शर्मा को एक चौंकाने वाली सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रोहित को राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर से सीखना चाहिए कि खराब फॉर्म से कैसे बाहर आया जाता है।
मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 में मिला-जुला रहा है। पिछले कुछ मुकाबलों में मिली बेहतरीन जीत की वजह से टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है लेकिन रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है। उन्होंने अपना बैटिंग ऑर्डर भी चेंज किया लेकिन इसके बावजूद रन नहीं बना पाए।
रोहित शर्मा को भी जोस बटलर की तरह खेलना चाहिए - स्कॉट स्टायरिश
वहीं स्कॉट स्टायरिश का मानना है कि जोस बटलर भी इसी तरह से फ्लॉप हो रहे थे लेकिन अब उन्होंने रन बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा को ये देखना चाहिए कि बटलर ने किस तरह से फॉर्म में वापसी की। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
जोस बटलर की अगर बात करें तो धीमी शुरूआत के बाद उनके पास वो पावर गेम है कि वो वापसी कर सकें। हम ये कई मैचों से बात कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को उसी तरह की बल्लेबाजी करनी चाहिए। पहले 20 गेंदों पर संभलकर खेलिए और उसके बाद अपना गियर चेंज कीजिए, क्योंकि रोहित शर्मा भी जोस बटलर जितने ही टैलेंटेड हैं। जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच्योरिटी दिखाई है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने जिस तरह का शॉट खेला था, उसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। वो स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे।