IPL 2023 - पिछले साल वो...आकाश मढ़वाल की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

आकाश मढ़वाल की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo - IPL)
आकाश मढ़वाल की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo - IPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज आकाश मढ़वाल की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आकाश पिछले साल टीम में सपोर्ट बॉलर के तौर पर थे और इस साल जोफ्रा आर्चर की इंजरी के बाद उन्हें मौका दिया गया और उन्होंने उसे सही भी साबित किया।

आकाश मढ़वाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए। आईपीएल इतिहास में किसी भी अनकैप्ड गेंदबाज का ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। यही वजह है कि उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।

आकाश मढ़वाल की स्किल पर मुझे पूरा भरोसा था - रोहित शर्मा

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी आकाश मढ़वाल से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,

आकाश पिछले साल भी टीम में सपोर्ट बॉलर के तौर पर थे। जब जोफ्रा आर्चर को इंजरी हो गई तो फिर मुझे पता था कि आकाश मढ़वाल वो गेंदबाज हैं जिनके पास वो स्किल और कैरेक्टर है जिसकी जरूरत हमें है। कई सालों से हमने देखा है कि कई सारे यंगस्टर्स मुंबई इंडियंस की टीम में आए और बाद में उन्होंने जाकर भारत के लिए भी खेला। जरूरी है कि यंगस्टर्स को स्पेशल फील कराया जाए और उन्हें एहसास कराया जाए कि वो टीम के अहम सदस्य हैं। मेरा काम उनको कंफर्टेबल महसूस कराना है।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment