आईपीएल 2023 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई से बाहर मैचों के आयोजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पहले भी इसी तरह से मैचों का आयोजन होता था और इसी वजह से उनकी टीम को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। सारी टीमें इस तरह से खेलने की आदी हैं।
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ सालों से आईपीएल मुकाबलों का आयोजन काफी सीमित जगहों पर हो रहा था। पिछले साल कुछ चुंनिदा स्थानों पर ही सारे मुकाबले खेले गए थे। हालांकि इस सीजन से एक बार फिर होम और अवे फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे। सभी टीमों को अपने घरेलू मैदान में खेलने के अलावा बाहर जाकर भी खेलना पड़ेगा।
मुझे नहीं लगता है कि इससे किसी तरह की दिक्कत होगी - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने सीजन के आगाज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उनसे मुंबई से बाहर जाकर खेलने के बारे में सवाल पूछा गया। इसको लेकर कप्तान ने कहा "आईपीएल शुरू से ही इसी फॉर्मेट में खेला जाता था। टीमों को अपने घर में और घर के बाहर खेलना पड़ता था। हम लकी थे कि पिछले साल हमें मुंबई में ही सिर्फ खेलना पड़ा। हालांकि सारी टीमें इसकी आदी हैं। उन्हें पता है कि एक मैच घर में खेलना है और एक मुकाबला घर के बाहर खेलना है। मुझे नहीं लगता है कि इससे टीम के ऊपर कोई असर पड़ेगा। खासकर अगर मुंबई इंडियंस के शेड्यूल को देखें तो ये काफी अच्छा है।"
आपको बता दें कि एक बड़ी खबर ये भी आई है कि रोहित शर्मा आईपीएल के कुछ मुकाबलों से बाहर बैठ सकते हैं। वर्ल्ड कप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की इंजरी ना होने पाए।