मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में बेहतरीन जीत हासिल की और 200 से ज्यादा रनों को चेज कर दिया। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब 150 का स्कोर विनिंग टोटल था लेकिन अब 200 रन भी सेफ नहीं रह गए हैं।
मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 214/3 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस की टीम ने इससे पहले भी 200 रनों का टार्गेट चेज किया था और अब एक बार फिर उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। टीम लगातार मैचों में 200 से अधिक रनों को चेज करने वाली पहली टीम बन गई है।
हम इसी टेंपलेट के साथ हर मैच में खेलना चाहते हैं - रोहित शर्मा
इसको लेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
जब हमने टी20 फॉर्मेट की शुरूआत की थी, तब 150 का स्कोर विनिंग टोटल था। एक अतिरिक्त बल्लेबाज से भी काफी ज्यादा फर्क पैदा हो जाता है। इस सीजन औसत स्कोर 180 के आस-पास है। सीजन के आगाज से पहले हमारी बातचीत हुई थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमें रिजल्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है। हम बस मैदान में जाकर अपने आपको एक्सप्रेस करना चाहते हैं। भले ही इस कोशिश में हम कुछ मुकाबले हार भी जाएं लेकिन अपने इसी टेंपलेट के साथ खेलना चाहते हैं। हालांकि हमारे लिए ये अच्छी बात नहीं है कि हम हर एक मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनवा देते हैं।