मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में अपनी टीम को मिली करीबी हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार की बड़ी वजह बताई है। रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है और इसके अलावा डेथ ओवर्स की गेंदबाजी पर चिंता जताई है।
पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। आखिर के 5 ओवरों में टीम ने 100 के करीब रन बना दिए। यही वजह रही कि वो इतने बड़े टार्गेट तक पहुंचने में सफल रहे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन 6 विकेट पर 201 रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह की आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
हमने फील्डिंग के दौरान गलतियां की - रोहित शर्मा
मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
डेथ ओवर्स की गेंदबाजी से मैं थोड़ा निराश हूं। फील्डिंग में भी हमने गलतियां की जो हो जाती हैं। अब ज्यादा उस बारे में हमें बात नहीं करनी है। हमें अपना मनोबल ऊंचा रखना होगा। हमने तीन मैच जीते हैं और तीन हारे हैं और टूर्नामेंट में अभी काफी समय बचा हुआ है। कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से मैं काफी खुश हूं। ये दोनों खिलाड़ी गेम को आखिर तक लेकर गए लेकिन अर्शदीप सिंह को श्रेय जाता है जिन्होंने इतनी जबरदस्त गेंदबाजी की।
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में दो विकेट निकालकर मुंबई इंडियंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन दिए।