मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम से क्या गलती हो गई जिसकी वजह से उन्हें इस अहम मैच में हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा के मुताबिक इस पिच पर ये रन चेज किए जा सकते थे और उनकी शुरूआत भी काफी अच्छी रही थी लेकिन दूसरे हाफ में आकर टीम बिखर गई और इसी वजह से इस मैच में पीछे रह गए।
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जाने के लिए इस मैच में जीतना जरूरी था लेकिन उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड में 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 47 गेंद पर 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और क्रीज पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे जबरदस्त बल्लेबाज थे। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मुंबई को जीत से दूर कर दिया।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की गलतियों के बारे में बताया
मैच के बाद रोहित शर्मा अपनी टीम की हार से निराश नजर आए। उन्होंने कहा,
हमने मैच जीतने लायक बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। छोटे-छोटे पल ऐसे आए जहां हम पीछे रह गए। हमने पिच को काफी अच्छी तरह से पढ़ा था और ये बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन पिच थी और इस स्कोर को निश्चित तौर पर हासिल किया जा सकता था। दूसरी पारी में हम रास्ते से भटक गए। गेंदबाजी के दौरान आखिर के तीन ओवरों में हमने ज्यादा रन दे दिए। हालांकि जिस तरह से हमारी शुरूआत हुई थी हम अच्छी पोजिशन में थे लेकिन दूसरे हाफ में आकर हम रास्ते से भटक गए।