मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी क्षमता के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं की और केवल तिलक वर्मा ही रहे जो अकेले लड़ते रहे। रोहित शर्मा के मुताबिक इस पिच पर 200 से ज्यादा रन बनने चाहिए थे।
बेंगलुरु में खेले गए IPL 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/7 का स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली और सिर्फ 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बना दिए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। वहीं गेंदबाजी में सभी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए।
हमें 200 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहिए था - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अपने टीम के इस परफॉर्मेंस से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। मैच के बाद उन्होंने कहा,
पहले छह ओवरों में बल्ले के साथ हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही। हालांकि तिलक वर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। वो काफी पॉजिटिव इंसान हैं और उनके पास काफी टैलेंट है। कुछ शॉट्स तो उन्होंने काफी जबरदस्त तरीके से खेले। उनकी वजह से ही हम अच्छे स्कोर तक पहुंच पाए। ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन हमने अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेला। शायद यहां पर 30-40 रन और बन सकते थे। गेंदबाजी भी हमारी काफी साधारण रही।
आपको बता दें कि आईपीएल में ये लगातार 11वीं बार है जब मुंबई इंडियंस को सीजन के पहले ही मैच में हार मिली हो। इसके अलावा पिछले छह मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ये उनकी पांचवीं हार भी है।