लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की फील्डिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की फील्डिंग काफी ज्यादा अच्छी रही और कप्तान रोहित शर्मा इससे काफी खुश हैं। उन्होंने मैच के बाद टीम की फील्डिंग की काफी तारीफ की।
मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई। हालांकि एक समय टीम काफी अच्छी पोजिशन में थी लेकिन क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 32 रनों के अंतराल में अपने 8 विकेट गंवा दिए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स अब आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है, वहीं मुंबई इंडियंस ने क्वालीफ़ायर 2 में जगह बना ली है, जहां उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा।
मुंबई इंडियंस की फील्डिंग से खुश नजर आए रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में अपनी बेहतरीन फील्डिंग से लखनऊ सुपर जायंट्स के ऊपर काफी दबाव बना दिया। रोहित शर्मा ने टीम के इस कोशिश की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
एक टीम के तौर पर हमने फील्डिंग का काफी ज्यादा लुत्फ उठाया। ये देखकर अच्छा लग रहा है कि हर किसी ने फील्ड में अपना योगदान दिया। चेन्नई में जब हम मैच खेलने के लिए आ रहे थे, तब हमें पता था कि हर किसी को अपना योगदान देना होगा। एक टीम के तौर पर आपको एक या दो बेहतरीन परफॉर्मेंस की जरूरत होती है लेकिन यहां पर स्थिति अलग थी।