IPL 2023 - रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैचों में नहीं खेलना चाहिए...पूर्व ओपनर ने बताई बड़ी वजह

रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल 2023 में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा को कुछ मैचों से रेस्ट लेने की सलाह दी है। गावस्कर के मुताबिक रोहित शर्मा को आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है और इसी वजह से रोहित शर्मा को अभी रेस्ट लेकर आखिर के कुछ आईपीएल मैचों के लिए वापसी करनी चाहिए।

मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने 208 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई। इस तरह से मुंबई इंडियंस को एक और मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को रेस्ट लेने की सलाह दी

वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने आठ गेंद पर सिर्फ दो ही रन बनाए। यही वजह है कि सुनील गावस्कर ने उन्हें रेस्ट लेने की सलाह दी है। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा को ब्रेक लेना चाहिए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खुद को फ्रेश रखने की जरूरत है। उन्हें आखिर के कुछ मैचों के लिए वापसी करनी चाहिए लेकिन अभी के लिए उन्हें ब्रेक लेने की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि वो किसी चिंता में डूबे रहते हैं। शायद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में सोच रहे हों। मेरे हिसाब से उन्हें थोड़े ब्रेक की जरूरत है। अब कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।

Quick Links