मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2023 (IPL) में अपनी टीम को मिली एक और हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि सीनियर प्लेयर्स को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा जिसमें वो खुद शामिल हैं। रोहित शर्मा अपने परफॉर्मेंस से भी खुश नहीं हैं।
वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/8 का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने अजिंक्य रहाणे के धुआंधार अर्धशतक की बदौलत इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 रन बना पाए। इशान किशन ने जरूर तेज पारी खेली।
सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी से खेलना होगा - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद अपनी टीम की हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने सीनियर प्लेयर्स को जिम्मेदारी से खेलने की बात कही। रोहित शर्मा ने कहा,
सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है जिसमें मैं खुद शामिल हूं। हमें आईपीएल के नेचर के बारे में पता है। हमें कुछ मोमेंटम की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर काफी मुश्किलें आ सकती हैं। अभी दो ही मैच हुआ है और सबकुछ नहीं चला गया है। हालांकि सीनियर प्लेयर्स को बल्ले से बेहतर करना ही होगा। ये टूर्नामेंट का नेचर है। अगर आप जीतने लगेंगे तो कई मुकाबले एक साथ जीतेंगे। अगर आप हारने लगे तो फिर इससे मोमेंटम पर फर्क पड़ेगा। हम कई सारी चीजें सही करना चाहते थे। हालांकि चेंज रूम में जो प्लान बना उस हिसाब से हम परफॉर्म नहीं कर सके।