IPL 2023 : RCB की टीम में हुई दो नए गेंदबाजों की एंट्री, चोटिल होकर बाहर होने वाले खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का ऐलान 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है

IPL 2023 के अभियान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं लेकिन टीम के दो खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। बल्लेबाज रजत पाटीदार और गेंदबाज रीस टॉपली चोटिल होने के कारण मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं और अब इन दोनों की रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। रजत पाटीदार की जगह आरसीबी ने कर्नाटक के गेंदबाज वी विजय कुमार को शामिल किया है, वहीं टॉपली की जगह दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल आये हैं।

Ad

रजत पाटीदार टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही चोटिल थे। उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट के दूसरे चरण तक फिट हो जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एड़ी की चोट से उबर न पाने के कारण बाहर हो गए। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टॉपली ने इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन फील्डिंग करते समय उनका दायां कंधा चोटिल हो गया और उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आई।

आईपीएल ने एक रिलीज के माध्यम से वेन पार्नेल और वी विजय कुमार के शामिल किये जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया,

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शेष मैचों के लिए चोटिल रीस टॉपली और रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के रूप में वेन पार्नेल और वी विजय कुमार को टीम में शामिल किया।

पार्नेल ने अब तक 6 टेस्ट और 73 वनडे मैचों के अलावा 56 टी20 में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है, और उनके नाम पर 59 टी20 आई विकेट हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 26 आईपीएल मैच खेले हैं और इतने ही विकेट लिए हैं।

पाटीदार की जगह लेने वाले वी विजय कुमार घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 14 टी20 खेले हैं, जिसमें 22 विकेट लिए हैं। इस गेंदबाज को आरसीबी ने 20 लाख रुपये में शामिल किया है।

IPL 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अपडेटेड स्क्वाड

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, वेन पार्नेल, वी विजय कुमार।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications