आईपीएल 2023 (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आरसीबी की टीम इस मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार गई और इसके साथ ही उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे कोई भी टीम नहीं चाहेगी। दरअसल आरसीबी 200 प्लस रन बनाकर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। पांचवीं बार उनके साथ ऐसा हुआ है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारियां खेलीं। ऐसा लगा कि ये स्कोर काफी बड़ा है और आरसीबी आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की धुआंधार पारियों के दम पर आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल कर ली।
आरसीबी की टीम पांचवीं बार 200 से ज्यादा रन बनाकर मैच हारी
इस तरह से आरसीबी को एक और मुकाबले में 200 प्लस का स्कोर बनाकर भी हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल इतिहास में ये पांचवीं बार है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बैटिंग करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी मैच हार गई। उनके नाम सबसे ज्यादा बार इस तरह से मुकाबला हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
आपको बता दें कि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए एक रन चाहिए था और आवेश खान को हर्षल पटेल ने बीट भी करा दिया था लेकिन विकेटों के पीछे दिनेश कार्तिक सही तरह से गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए और इसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया और लखनऊ की टीम जीत गई