IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच बेंगलुरु में खेला जाना है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि पिचों का स्वाभाव बदलेगा लेकिन 180-200 का स्कोर अच्छा रहेगा। यह काफी छोटा मैदान है और गेंद ट्रेवल करती है, सतह अच्छी है और थोड़ी सी ओस मदद कर सकती है। आरसीबी में कोई भी बदलाव नहीं है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि टॉस मायने रखता है क्योंकि यह ऐसा वेन्यू है जहां दूसरी पारी में बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होता है और ओस भी अहम भूमिका निभाती है। मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण यह है कि आगे के बारे में नहीं सोचना है, शायद 180-200 का स्कोर बराबर हो, लेकिन हमें हर 3-4 ओवर में फिर से मूल्यांकन करने की जरूरत है कि हम कहां खड़े हैं और क्या अच्छा स्कोर हासिल करना होगा। टोटल को दिमाग में रखने के बजाय, यह एप्रोच करने का एक बेहतर तरीका है। सिसांडा मगाला चोटिल हैं और उनके स्थान पर मथीशा पथिराना आये हैं।
IPL 2023 के 24वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसारंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वी विजयकुमार
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा