राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल (IPL) 2023 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम अब तक खेले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। वहीं, आज (19 अप्रैल) राजस्थान टीम का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root), पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का फेमस 'हेलीकॉप्टर' शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।
"जो रूट हेलीकॉप्टर लेकर आए हैं.."- राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जो रूट नेट्स में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह एमएस धोनी का फेमस शॉट 'हेलीकॉप्टर' शॉट भी लगाते दिखाई दे रहे हैं।
राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जो रूट हेलीकॉप्टर लेकर आए हैं।"
बता दें कि इस तरह के शॉट कुछ बल्लेबाज ही लगा पाते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही फैंस को धोनी की याद आ गई और वे इस वीडियो पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को अब तक आईपीएल 2023 में खेलने का मौका नहीं मिला है। रूट अब तक टीम के पांचों मैच की प्लेइंग 11 से बाहर ही रहे हैं। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस लखनऊ के खिलाफ मैच में उनके खेलने की संभावना जता रहे हैं।
गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर चल रही राजस्थान की टीम आज केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। लखनऊ की टीम इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में है और अब तक खेले पांच मैचों में से 3 में जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।