IPL 2023 : 'हम इन दोनों को मिस करेंगे'- RR ने युजवेंद्र चहल और जो रूट का बेहद प्यारा वीडियो किया शेयर 

Neeraj
Snapshots: Rajasthan Royals Instagram
Snapshots: Rajasthan Royals Instagram

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का लीग चरण खत्म हो गया है और अब प्लेऑफ राउंड का रोमांच 23 मई से शुरू होगा। हर बार की तरह इस बार भी फैंस को अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों से काफी उम्मीदें थीं। हालाँकि, अब खिताबी रेस में सिर्फ चार टीमें बची हैं। मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों ने खेल के साथ-साथ आपस में काफी अच्छा समय भी बिताया और अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं। इस दौरान कुछ खिलाड़ी अपने दोस्तों को अलविदा कहते हुए भावुक भी नजर आये। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और जो रूट (Joe Root) द्वारा साथ में बिताये मजेदार पलों को दिखाया है।

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज जो रूट पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने। टीम में उनकी सबसे अच्छी दोस्ती लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से रही। दोनों साथ में काफी मस्ती करते नजर आते थे जिसके वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आये और वायरल भी हुए। राजस्थान रॉयल्स भी उन छह टीमों में से एक रही जिसका ख़िताब जीतने का सपना इस बार पूरा नहीं हो पाया। वहीं, इस बीच RR ने रूट और चहल का एक खास वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो में उन्होनें उन सभी खास पलों को दिखाया है जो रूट और चहल ने साथ में मस्ती-मजाक करते हुए बिताये। इस दौरान वीडियो के आखिरी में चहल, रूट को अलविदा कहते हुए इमोशनल भी हो गए। इस पोस्ट को शेयर करते हुए RR ने कैप्शन में लिखा,

हम इन दोनों को मिस करेंगे।

फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किये इस वीडियो को देखने के फैंस भी भावुक नजर आ रहे हैं और कमेंट्स में वह अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा कि बस करो यार अब रुलाओगे क्या।

गौरतलब है कि बीते दिन खेले गए मुकाबलों में अगर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने-अपने मैचों में हार मिलती तो राजस्थान बेहतर नेट रन रेट के चलते प्लेऑफ में प्रवेश कर जाती, लेकिन MI ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर उनकी उम्मीदों को पूरी तरह से खत्म कर दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar