IPL 2023, RR vs CSK: 37वें मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

चेन्नई अपना बदला लेना चाहेगी (Photo: CSK Twitter)
चेन्नई अपना बदला लेना चाहेगी (Photo: CSK Twitter)

चेन्नई सुपरकिंग्स को उनके ही घर में जाकर हराने वाली राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर से इस टीम से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय धाकड़ फॉर्म में है। खिलाड़ियों ने एक ग्रुप के रूप में प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने खेल में बेहतरीन दर्शाई है। राजस्थान रॉयल्स भी कम नहीं है।

तालिका में चेन्नई की टीम नम्बर एक पर है। पांच मैचों में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहला स्थान कब्जाया है। रॉयल्स इस समय अंक तालिका में नम्बर तीन पर है। यह देखना अहम रहेगा कि इस मैच में दोनों टीमों में कैसी टक्कर देखने को मिलती है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभागों में नजर डालें, तो रॉयल्स की गेंदबाजी ज्यादा गहराई वाली है। बल्लेबाजी में दोनों टीमों के पास धुरंधर खिलाड़ी हैं। अच्छा खेलने वाली टीम ही इस मुकाबले को अपने नाम करेगी।

संभावित एकादश

RR

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

CSK

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।

पिच और मौसम की जानकारी

जयपुर में पिछले मुकाबले के दौरान देखा गया था कि पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। यहां रन बनाना आसान कम नहीं होगा। पहले खेलने वाली टीम को 170 रनों का स्कोर खड़ा करने के बारे में सोचना होगा। शाम के समय तापमान में गिरावट रहेगी। मौसम साफ़ रहेगा और फैन्स को मनोरंजक मैच देखने के लिए मिलेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे टॉस होगा और 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू हो जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क इसे टीवी पर प्रसारित करेगा। वहीँ डिजिटल में जियो सिनेमा वेबसाईट या एप्लीकेशन पर मुकाबला लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications