चेन्नई सुपरकिंग्स को उनके ही घर में जाकर हराने वाली राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर से इस टीम से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय धाकड़ फॉर्म में है। खिलाड़ियों ने एक ग्रुप के रूप में प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने खेल में बेहतरीन दर्शाई है। राजस्थान रॉयल्स भी कम नहीं है।
तालिका में चेन्नई की टीम नम्बर एक पर है। पांच मैचों में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहला स्थान कब्जाया है। रॉयल्स इस समय अंक तालिका में नम्बर तीन पर है। यह देखना अहम रहेगा कि इस मैच में दोनों टीमों में कैसी टक्कर देखने को मिलती है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभागों में नजर डालें, तो रॉयल्स की गेंदबाजी ज्यादा गहराई वाली है। बल्लेबाजी में दोनों टीमों के पास धुरंधर खिलाड़ी हैं। अच्छा खेलने वाली टीम ही इस मुकाबले को अपने नाम करेगी।
संभावित एकादश
RR
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
CSK
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
जयपुर में पिछले मुकाबले के दौरान देखा गया था कि पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। यहां रन बनाना आसान कम नहीं होगा। पहले खेलने वाली टीम को 170 रनों का स्कोर खड़ा करने के बारे में सोचना होगा। शाम के समय तापमान में गिरावट रहेगी। मौसम साफ़ रहेगा और फैन्स को मनोरंजक मैच देखने के लिए मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे टॉस होगा और 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू हो जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क इसे टीवी पर प्रसारित करेगा। वहीँ डिजिटल में जियो सिनेमा वेबसाईट या एप्लीकेशन पर मुकाबला लाइव देखा जा सकता है।