आईपीएल में बुधवार को आठवां मुकाबला खेल जाएगा। यह मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच गुवाहाटी में होगा। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन अपने दो मैच गुवाहाटी में खेलेगी। पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वहीं पंजाब ने भी केकेआर को डकवर्थ लुईस नियम के अंतर्गत पराजित किया था। इस तरह दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज कर लीग की शुरुआत शानदार तरीके से की है। इस बार जिसका खेल ज्यादा बेहतर होगा, उसकी जीत होगी।
रॉयल्स के पास मजबूत बैटिंग है। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं। तीनों ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़े थे। इस बार भी उनके बल्ले से रन आने की उम्मीद रहेगी। पंजाब के पास शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में पंजाब के पास सैम करन हैं। वह बल्लेबाजी में भी बेहतर कर सकते हैं। अन्य खिलाड़ियों को भी देखें तो पंजाब के पास एक मजबूत टीम है।
संभावित एकादश
Rajasthan Royals
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
Punjab Kings
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
मुकाबला गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। पहले खेलते हुए 180 रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए। मौसम साफ रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसका टॉस 7 बजे होगा। टीवी पर मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।