चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 49वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 14 गेंदें शेष रहते हुए छह विकेट से मात दी। सीएसके ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन का लक्ष्य हासिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने इस जीत को पूर्ण टीम प्रदर्शन करार दिया है। गायकवाड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से सीएसके की टीम मुंबई को मात देने में सफल रही। उन्होंने साथ ही कहा कि सीएसके को होम एडवांटेज के कारण एमए चिदंबरम स्टेडियम की किसी भी पट्टी पर खेलने से परेशानी नहीं है।
यह पूछने पर कि इस तरह की पिच पर सीएसके को खेलने में कोई परेशानी नहीं तो गायकवाड़ ने जवाब दिया, 'यह हमारी ताकत को भाती है, लेकिन पिच के बारे में यह कहूंगा कि बारिश के मौसम को देखते हुए थोड़ी सी नियंत्रण के बाहर थी। हम जो चाहते थे, क्यूरेटर के लिए ऐसी पिच बनाना मुश्किल था। हम यहां दो मैच हारे, वो करीबी अंतर वाले थे। ज्यादा फर्क नहीं था, केवल एक या दो शॉट्स का फासला रहा। हम होम ग्राउंड का फायदा होने के कारण किसी भी पिच पर खेलने को तैयार हैं।'
टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, 'हर किसी ने योगदान दिया। गेंदबाज शुरू से ही विकेट निकाल रहे थे। फील्डिंग शानदार हुई। बल्लेबाजों ने अपना काम किया।'
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाने के बारे में बातचीत की और बताया कि डेवन कॉनवे के साथ उनका तालमेल बेहतर कैसे बना। सीएसके के ओपनर ने कहा, 'मैंने मैदान के बाहर भी कॉनवे के साथ काफी समय बिताया। हम दोनों अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। हम इसी तरह टीम को शानदार शुरुआत दिलाना चाहते हैं। पावरप्ले में हमने सकारात्मक सोच रखी और इसका फायदा मिला क्योंकि पिच धीमी थी।'