भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhade Stadium) में हजारों प्रशंसकों के साथ अपना 50वां जन्मदिन मनाया। दरअसल, 24 अप्रैल 2023 को सचिन पूरे 50 साल के हो जाएंगे। इस वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने सचिन का जन्मदिन शनिवार की रात पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मनाया। सचिन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 30,000 से अधिक दर्शकों के सामने केक काटा और कहा कि यह उनके जीवन की सबसे धीमी लेकिन संतोषजनक हाफ सेंचुरी है।अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाने वाले सचिन ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते हुए कहा,यह मेरे जीवन का सबसे धीमा लेकिन सबसे दिलचस्प और जीवन को पूरा करने वाला अर्धशतक है। यह उतार और चढ़ाव का एक पूरा पैकेज था। मैंने इस अर्धशतक का पूरा लुत्फ उठाया है, इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। इन सबसे ऊपर, इसने मुझे 24 वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान दिया है।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraSachin Tendulkar's birthday celebration at the Wankhede Stadium.143693Sachin Tendulkar's birthday celebration at the Wankhede Stadium. https://t.co/75IvKmITFGउन्होंने आगे कहा कि यह उनके लिए एक खूबसूरत यात्रा रही है और वह इसे किसी भी दूसरे तरीके से चुनना पसंद नहीं करते। दिलचस्प बात यह है कि इस साल वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के 10 साल पूरे हो गए हैं। सचिन ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।सचिन ने आगे कहा,अगर किसी ने मुझे करियर के रूप में कोई और विकल्प चुनने का मौका दिया होता, तो मैं किसी भी दूसरे विकल्प को नहीं चुनता। यह सबसे अच्छी चीज है जो मेरे जीवन में हुई है और मुझे वह सब दिया है जो मैं अपने जीवन में चाहता था। यह सपना 1980 में शुरू हुआ, तब से मैंने उस सपने का पीछा करना शुरू किया और मैं अब भी उस सपने को जी रहा हूं। यह एक खूबसूरत यात्रा रही है।तेंदुलकर के जन्मदिन समारोह की व्यवस्था के तहत, 30,000 क्षमता वाले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हर सीट पर फेस मास्क लगाए गए थे। वानखेड़े में गरवारे पवेलियन के बाहर एक विशेष तेंदुलकर प्रतिष्ठान भी था। खेल के 10वें ओवर में, मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ ने दिग्गज के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए 'सचिन, सचिन' के नारे लगाने शुरू कर दिए।