IPL 2023 : अपने बेटे अर्जुन के डेब्यू के बाद सचिन तेंदुलकर ने लिखा भावुक संदेश, कहा तुमने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है...

Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Twitter
Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Twitter

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पुत्र और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendullkar) के लिए 16 अप्रैल का दिन काफी यादगार रहा, क्योंकि अर्जुन को पहली बार आईपीएल (IPL) में खेलना का मौका मिला। ये किसी भी बड़े मंच पर अर्जुन की पहली उपस्थिति थी। अर्जुन के लिए इस पल को और भी खास बनाने के लिए उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए पहला ओवर डाला और मैच में कुल दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 17 रन खर्च किये।

इसी बीच पिता सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद अर्जुन के डेब्यू को लेकर ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा जिसमें बेटे अर्जुन को उनका पहले मैच खेलने की बधाई दी और साथ ही साथ उन्हें खेल को पूरा सम्मान देने की भी बात भी कही।

ये तुम्हारे सुंदर सफर की शुरुआत है– सचिन तेंदुलकर

सचिन अपने ट्वीट में लिखा,

अर्जुन तुमने आज क्रिकेटर के तौर पर अपने सफर में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम रखा है। तुम्हारे पिता होने के नाते, जो तुमसे प्यार करता है और खेल के प्रति भी उतना ही जुनून रखता है, मुझे पता है कि तुम इस खेल को सम्मान देते रहोगे जो इसके योग्य है, और ये खेल भी तुम्हें वापस उतना ही सम्मान देगा।
Arjun, today you have taken another important step in your journey as a cricketer. As your father, someone who loves you and is passionate about the game, I know you will continue to give the game the respect it deserves and the game will love you back. (1/2) https://t.co/a0SVVW7EhT

सचिन ने आगे अर्जुन की मेहनत को सराहा और कहा,

तुमने इस मुकाम तक आने में बहुत मेहनत की है, और मुझे पता है कि तुम आगे भी ऐसा करते रहोगे, ये तुम्हारे सुंदर सफर की शुरुआत है। मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।
You have worked very hard to reach here, and I am sure you will continue to do so. This is the start of a beautiful journey. All the best! 👍💙 (2/2)

बता दें कि इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के शानदार शतक की बदौलत मुंबई के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा जिसको मुंबई इंडियंस ने 14 गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment