गुजरात टाइटंस (GT) के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को धन्यवाद दिया है। साई सुदर्शन ने इस बात के लिए हार्दिक पांड्या का आभार जताया है कि उन्हें लगातार मौके दिए गए और कप्तान ने उनके ऊपर पूरा भरोसा जताया।
आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/8 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है।
टीम को मिली इस जीत में साई सुदर्शन का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में पारी को संभाला और अंत तक टिके रहकर टीम को जीत दिलाई। सुदर्शन ने 48 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने एनरिक नॉर्टजे के खिलाफ आखिर के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
साई सुदर्शन ने हार्दिक पांड्या का जताया आभार
मैच के बाद साई सुदर्शन ने बताया कि ये उनका पहला ही प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड है और इसी वजह से वो काफी नर्वस हैं। उन्होंने कहा,
मुझे सेलेक्ट करने के लिए धन्यवाद। मैं थोड़ा नर्वस हूं क्योंकि ये मेरा पहला अवॉर्ड है। मैं यही सोच रहा था कि क्या सही करने की जरूरत है। मैं दबाव में बिल्कुल भी नहीं था।
आपको बता दें कि साई सुदर्शन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे हार्दिक पांड्या काफी प्रभावित भी हैं। हार्दिक ने सुदर्शन को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर डाली। उन्होंने कहा कि साई सुदर्शन अगले दो सालों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारत के लिए काफी बेहतरीन काम करेंगे।