IPL 2023 - अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को मैच जिताने के बाद सैम करन ने दिया बड़ा बयान

सैम करन की कप्तानी में पंजाब ने जीता मुकाबला (Photo Credit - IPLT20)
सैम करन की कप्तानी में पंजाब ने जीता मुकाबला (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने अपनी कप्तानी में टीम को मैच जिताने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सिकंदर रजा, शाहरुख खान और कगिसो रबाडा की तारीफ की। इसके साथ ही नियमित कप्तान शिखर धवन के भी जल्द फिट होने की उम्मीद जताई।

दरअसल शिखर धवन इंजरी की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले। सैम करन ने टॉस के वक्त बताया कि शिखर को पिछले मैच में चोट लगी थी, नहीं पता कि यह कितनी ज्यादा है लेकिन उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति बहुत बड़ी है।

सैम करन ने पंजाब किंग्स की जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया

वहीं पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में बेहतरीन जीत हासिल की। मैच के बाद सैम करन ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा,

शानदार जीत। मेरे हिसाब से हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। कगिसो रबाडा ने वो काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ओस थोड़ी पड़ रही थी लेकिन विकेट से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। सिकंदर रजा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काफी शानदार थी। इसके बाद शाहरुख खान ने काफी शानदार तरीके से मैच को फिनिश किया। टीम में उनका रोल यही है। कप्तानी करना काफी शानदार रहा। मैंने पहले कभी नहीं किया था। उम्मीद है शिखर धवन जल्द फिट हो जाएंगे।

आपको बता दें कि लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में ही आठ विकेट खोकर इस टार्गेट को अपने नाम कर लिया। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने जीत हासिल कर ली।

Quick Links