राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में 21 रन डिफेंड किए और अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके सामने एम एस धोनी और जडेजा जैसे बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। संदीप शर्मा ने बताया कि उनकी रणनीति क्या थी। उन्होंने कहा कि वो यॉर्कर गेंदे डालना चाहते थे।
चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। सीएसके को आखिरी ओवर में 21 और आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और सामने एम एस धोनी थे। संदीप शर्मा ने दो छक्के जरूर खाए लेकिन आखिर में एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद डाल दी और इसी वजह से धोनी इस पर छक्का नहीं लगा पाए और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा।
मैं सिर्फ यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा था - संदीप शर्मा
संदीप शर्मा के मुताबिक वो लगातार यॉर्कर ही डालना चाहते थे लेकिन कुछ गेंदों पर ऐसा नहीं कर पाए। मैच के बाद उन्होंने कहा,
मैं आखिरी ओवर्स में यॉर्कर डालना चाहता था। मैं नेट्स में अच्छे यॉर्कर डाल रहा था। लेग साइड पर बाउंड्री लंबी थी लेकिन मैंने अपना मार्क मिस कर दिया और कुछ लो-फुलटॉस डाल दिए जिस पर छक्का चला गया। इसके बाद मैंने अपना एंगल चेंज किया और ये काम आया। जडेजा को मैंने ओवर द विकेट डाला ताकि गेंद उनकी पहुंच से दूर रहे।
आपको बता दें कि संदीप शर्मा को ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वो रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।