राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में एम एस धोनी के सामने आखिरी गेंद पर छह रन डिफेंड करने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के एक ट्वीट किया और कहा कि ये उनके लिए काफी सम्मान की बात थी कि उन्हें एम एस धोनी जैसे दिग्गज को गेंदबाजी करने का मौका मिला।
चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। सीएसके को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और सामने एम एस धोनी थे। हालांकि संदीप शर्मा ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद डाल दी और इसी वजह से धोनी इस पर छक्का नहीं लगा पाए और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा।
संदीप शर्मा ने ट्वीट कर एम एस धोनी को लेकर दी प्रतिक्रिया
संदीप शर्मा ने मुकाबले के बाद एक ट्वीट किया और एम एस धोनी को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा "200 आईपीएल मैचों के लिए आपको बधाई एम एस धोनी पाजी। मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही कि मैंने उनके साथ फील्ड शेयर किया और उनको गेंदबाजी की। हमेशा आभारी रहुंगा।"
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला एम एस धोनी का सीएसके के कप्तान के तौर पर 200वां मुकाबला था। महेंद्र सिंह धोनी को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। धोनी ने सीएसके के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 120 मैच जीते और 79 मैचों में हार मिली है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ये काफी बड़ी उपलब्धि है।