IPL 2023 - अगर दिनेश कार्तिक एक-दो मैचों में चल जाते तो स्थिति कुछ और हो सकती थी...RCB की हार को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
दिनेश कार्तिक का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा
दिनेश कार्तिक का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा

आईपीएल 2023 (IPL) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है। आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी के बाद कोच संजय बांगर ने भी उनके निराशाजनक सीजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दिनेश कार्तिक एक-दो मैचों में भी चल जाते तो स्थिति कुछ और हो सकती थी।

दिनेश कार्तिक की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 का सीजन उनके लिए काफी खराब साबित हुआ। उन्हें सभी 14 मैचों में खेलने का मौका मिला और इस दौरान 134.62 की स्ट्राइक रेट से वो केवल 140 रन ही बना पाए। इसके अलावा एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया। आईपीएल इतिहास में वो 17 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं और इस मामले में उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं जो 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

संजय बांगर के मुताबिक दिनेश कार्तिक का बेहतरीन फॉर्म आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा सकता था। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "आप इसे दो तरीके से देख सकते हैं। पिछले साल हमारा टॉप ऑर्डर उतना रन नहीं बना पा रहा था। इसका मतलब कि ज्यादातर रन निचले क्रम में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने बनाए थे। कार्तिक का पिछला सीजन काफी जबरदस्त रहा था। इस साल जब टॉप ऑर्डर काफी बेहतरीन खेल दिखा रहा था तो लोअर ऑर्डर को काफी कम मौके मिले।'

दिनेश कार्तिक की एक-दो अच्छी पारियां काफी फर्क पैदा कर सकती थीं- संजय बांगर

संजय बांगर ने आगे कहा 'दिनेश कार्तिक ने अपने नाम के हिसाब से इस सीजन परफॉर्म नहीं किया। अगर वो कुछ मैचों में चल जाते तो इसका मतलब ये होता कि 15-20 रन उन अहम मैचों में और जोड़ते और ये हार और जीत के बीच का अंतर हो सकते थे।'

Quick Links