IPL 2023 - सूर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच मुकाबला देखने लायक होगा...क्वालीफायर मैच को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
राशिद खान और सूर्यकुमार यादव (Photo - IPL)
राशिद खान और सूर्यकुमार यादव (Photo - IPL)

आईपीएल 2023 (IPL) में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच होने वाले क्वालीफायर मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक इस मैच में सूर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच का बैटल देखने लायक होगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों दिग्गजों के बीच एक रोचक जंग हो सकती है।

IPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। गुजरात टाइटंस ने भले ही लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था, लेकिन पहले क्वालीफायर में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था और इस समय मोमेंटम उनके पास है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।

दुनिया के दो बेस्ट खिलाड़ी आमने-सामने होंगे - संजय मांजरेकर

मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। संजय मांजरेकर के मुताबिक दुनिया के इन दो बेहतरीन प्लेयर्स के बीच मुकाबला देखने लायक होगा।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "एक तरफ दुनिया के बेस्ट टी20 बॉलर राशिद खान होंगे और दूसरी तरफ दुनिया के बेस्ट टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होंगे। मैं ये नहीं कह रहा कि इस कंपटीशन से मैच का नतीजा तय होगा लेकिन ये मुकाबला देखने लायक जरूर होगा। बहुत कम बार होता है जब दुनिया का बेस्ट टी20 गेंदबाज और बेस्ट बल्लेबाज आमने-सामने होता है।"

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पूरे सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है और मुंबई इंडियंस की टीम भी लय में आ गई है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच काफी बेहतरीन मुकाबला होने की उम्मीद है।

Quick Links