मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गुजरात टाइटंस टीम (GT) को अहम सलाह दी है। उन्होंने गुजरात को टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन को शामिल करने का सुझाव दिया है। मांजरेकर के मुताबिक गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन में साईं सुदर्शन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं क्योंकि उनके आने से लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बना रहेगा।
साईं सुदर्शन की अगर बात करें तो इस सीजन कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। यही वजह है कि संजय मांजरेकर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव दिया है। सुदर्शन ने अपना आखिरी मैच इस सीजन 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था।
साईं सुदर्शन बेहतर विकल्प हो सकते हैं - संजय मांजरेकर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा "मेरे हिसाब से गुजरात टाइटंस के बैटिंग लाइन अप में काफी फायरपावर है। डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर और राशिद खान जैसे खिलाड़ी टीम में हैं। साईं सुदर्शन शायद बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या नंबर 3 पर खेलते हुए ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। इसके अलावा लेफ्ट-राइट के कॉम्बिनेशन से मदद मिलेगी क्योंकि कई टीमें लेफ्ट ऑर्म स्पिन का प्रयोग पहले करती हैं।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। गुजरात टाइटंस ने भले ही लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था, लेकिन पहले क्वालीफायर में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था और इस समय मोमेंटम उनके पास है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।