IPL 2023 - संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली करारी हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी हार (Photo Credit - IPLT20)
राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी हार (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस हार के लिए अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया है। संजू सैमसन के मुताबिक उनके बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए और पावरप्ले का बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए।

आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 118 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 13.5 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की ना तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी चली। टीम की पिछले पांच मैचों में ये चौथी हार है और ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम मोमेंटम गंवा चुकी है।

स्पिनर्स के सामने हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही - संजू सैमसन

वहीं इस हार को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,

हमारे लिए ये दिन काफी मुश्किल रहा। पावरप्ले में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए। उनके गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और मिडिल में कुछ अहम विकेट भी चटकाए। जो कुछ हुआ उसको लेकर आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। हमें देखना होगा कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं या नहीं। कई सारे अहम मुकाबले आने वाले हैं और हम उन मैचों को जीतने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम के अभी 10 अंक हैं और उनके चार मैच बचे हुए हैं। टीम चाहेगी कि अगले कुछ मैचों में जीत दर्ज करें। टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए इन मैचों में जीत दर्ज करनी ही होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता