आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संजू सैमसन के लीडरशिप स्किल की काफी तारीफ की है और उनकी तुलना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के साथ की है। ग्रीम स्वान के मुताबिक संजू सैमसन जो हैं वो युवा एम एस धोनी की तरह हैं। वो दबाव वाली परिस्थितियों में भी काफी कूल रहते हैं।
संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को सिर्फ 13.1 ओवर में ही एक विकेट खोकर काफी आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन रहे। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद पर 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 98 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया। वहीं कप्तान संजू सैमसन भी अपने पूरे लय में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रनों की धुआंधार पारी खेली।
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के भरोसमंद खिलाड़ी हैं - ग्रीम स्वान
ग्रीम स्वान ने संजू सैमसन के लीडरशिप क्वालिटी की काफी तारीफ की है और कहा है कि अब वो काफी मैच्योर खिलाड़ी बन गए हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान ग्रीम स्वान ने कहा,
मैं पिछले पांच-छह साल से आईपीएल कवर कर रहा हूं और इस दौरान संजू सैमसन को बेहतरीन लीडर बनते देखा है। उनके पास इस तरह का टैलेंट था कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचना ही था। चार-पांच साल पहले सबको पता था कि सैमसन के पास कितना टैलेंट है लेकिन तब क्या होता था कि वो छह-सात मैच फ्लॉप रहते थे और उसके बाद एक बड़ी पारी खेलते थे। हालांकि अब मुझे लगता है कि वो राजस्थान रॉयल्स के भरोसमंद खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वो काफी शांत भी रहते हैं। वो युवा एम एस धोनी की तरह हैं। कप्तानी के दौरान वो गुस्सा नहीं होते हैं। वो गेम को काफी अच्छी तरह से रीड करते हैं।