राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल की बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ध्रुव जुरेल की सफलता का राज क्या है। संजू सैमसन के मुताबिक ध्रुव जुरेल को एक प्रोसेस के तहत डेवलप किया गया है और राजस्थान की टीम का कैंप पूरे साल लगता रहता है।
दरअसल टार्गेट का पीछा करने उतरी जब राजस्थान रॉयल्स ने अपने अहम विकेट गंवा दिए तो फिर ध्रुव जुरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया। उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया और 15 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की मैच में वापसी करा दी थी।
ध्रुव जुरेल काफी सारे डोमेस्टिक मुकाबले खेल रहे थे - संजू सैमसन
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "हम इसी तरह से एक फ्रेंचाइजी के तौर पर काम करते हैं। वो पिछले दो सीजन से हमारे साथ थे और काफी सारे डोमेस्टिक मुकाबले खेल रहे थे। हम आईपीएल से पहले कैंप लगाते हैं। जो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं वो हमारी अकादमी में आते रहते हैं। पूरे साल के दौरान हम एक-एक हफ्ते का कैंप लगाते रहते हैं। हमने नागपुर, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरू और लगभग हर जगह ये किया था। हमने ये सुनिश्चित किया कि ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को पूरी प्रैक्टिस मिले।"
आपको बता दें कि गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 197/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 192/7 का ही स्कोर बना पाई।